कैना फूल और पौधे की पूरी जानकारी – About Canna Flower in Hindi

5/5 - (1 vote)

Canna Flower, जिसे हिंदी में कैना फूल कहा जाता है, इसका रंग लाल, गुलाबी, पीला आदि होता है। यह फूल भारत, मैक्सिको, दक्षिण अमेरिका आदि में पाया जाता है। यदि आप कैना फूल के जो अपने बड़े चमकीले पत्ते और आकर्षक फूल के लिए जाने जाते है उसके बारे में जानकारी चाहते है, तो इस लेख को पढ़िए

क्योंकि इस पोस्ट में हमने कैना फूल के साथ-साथ इसके पौधे के बारे में भी जानकारी दी है और इस जानकारी के माध्यम से आप कैना फूल भी उगा सकते हैं, इसलिए यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।

कैना फूल को उगाने के लिए कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखना पड़ता जैसे तापमान, इस फूल को कैसी रोशनी पसंद है, ठंडे तापमान कितना होना चाहिए, ये सभी महत्वपूर्ण हैं।

Information of Canna Flower in Hindi

Scientific NameCanna
सामान्य नामकैना लिली
परिवारCannaceae
रंगलाल, गुलाबी, क्रीम, पीला
पौधे का प्रकारबाहरमासी

कैना फूल के बारे में जानकारी

कैना फूल देखने में बहुत संदर और आकर्षक होता है, यह फूल Cannaceae परिवार का है जिसका वैज्ञानिक नाम Canna हैं जो एक बारहमासी फूल हैं, इसका मतलब यह है कि यदि आप साल भर खिलने वाला फूल उगाना चाहते है तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता हैं।

हालांकि कैना फूल के कुछ प्रजातियां वार्षिक भी होती है इसलिए इसके प्रजाति का पहचान करना अवश्यक हैं। कैना फूल के पत्ते हरे रंग, लंबे और तीखे होते हैं और पौधे की लंबाई करीबन 18-24 इंच तक होती हैं परंतु कुछ प्रजातियों की लंबाई लगभग 8 फीट से अधिक होती हैं।

पूरी दुनिया में कैना लिली की प्रजातियां विभिन्न रूप में पाई जाती है जिसमें से मुख्य प्रजाति सफेद, नारंगी, लाल, पीला, क्रीम और गुलाबी रंग के होते हैं जबकि विश्व भर में सबसे अधिक दक्षिण अमेरिका, भारत, मेक्सिको देशों में होती हैं।

यह भी पढ़े: केतकी का फूल कैसा होता है newicon

कैना फूल के पौधे के बारे में जानकारी

इस फूल के पत्ते लंबे, हरे और तीखे होते है, लंबाई लगभग 18 से लेकर 24 इंच होती है। कैना लिली फूल के पौधे की लंबाई इसके प्रजातियाँ पर निर्भर करती है क्योंकि इसके कुछ प्रजातियां 8 फीट तक की होती हैं।

कैना फूल के पौधें उगाने के लिए इसके बीज का उपयोग होता है। यदि पौधे उगाने का सबसे अच्छा समय बताया जाए तो यह समय बसंद का मौसम होगा क्योंकि उस दौरान गर्मी और ठंठी दोनों ही होती हैं। कैना लिली फूल मुख्यतौर पर गरम इलाकों में अधिकतर पाया जाता हैं।

कैसे उगाये कैना का पौधा

हालांकि कैना फूल के पौधा उगाना काफी आसान है परंतु कुछ बातों को ध्यान रखना महत्वपूर्ण होता है क्योंकि उसका सीधा असर पौधे के स्वस्थ्य पर होता हैं।

  • पौधे उगाने के लिए सबसे पहले एक अच्छे गमले का चयन करें जिसमें पानी का निकासी हो सके।
  • अब आपको मिट्टी तैयार करना है जिसकी PH 6.0 – 6.5 के बीच हो।
  • मिट्टी में 20 प्रतिशत वर्गीकम्पोस्ट और 30 से लेकर 40 प्रतिशत तक गोबर का उपयोग खाद की तरह करें।
  • जब मिट्टी तैयार हो जाए, इसके बाद अच्छी और गुणवत्ता वाली कैना लिली के बीच लें।
  • बीच लगाने से पहले उसे एक से दो घंटे तक पानी में भिगो दें।
  • अब मिट्टी से आधे गमले को भरें, इसके बाद बल्ब को डालें।
  • फिर खाद वाली मिट्टी से अच्छी तरह उसे ढक दें।
  • गमले को ऐसी स्थान पर रखे जहां दिन में कम से कम 5 से 6 घंटे तक धूप आती हो।
  • पौधे आने के बाद आवश्यकता अनुसार उसमें पानी देना चाहिए।

कैसे करें कैना के पौधे की देखभाल

कैना के पौधे की अच्छी विकास के लिए उसकी अच्छी तरह देखभाल करना जरूरी है इसलिए आपको यहां बताए गए बातों के ध्यान रखना चाहिए जिससे आपके पौधे को अच्छी विकास मिल सके।

कैना लिली के पौधे में नियमित रूप से पानी देना बहुत जरूरी है और इस बात को भी ध्यान रखना है कि पौधे में जरूरत से अधिक पानी ना दें क्योंकि इससे पौधा खराब हो सकता है। गर्मी के दौरान दिन में दो बार पानी दे और ठंठा मौसम के समय दिन में एक बार ही पानी डाले, परंतु पानी डालने से पहले आपको यह देखना होगा कि मिट्टी सूखी हुई है या नही, अगर मिट्टी गीली है तो पानी देने की आवश्यकता नही हैं।

जैविक खाद का अधिक मात्रा में उपयोग नही करना चाहिए। यदि पौधे के पत्ते सूखने लग जाते है या फिर पीले होने लगते है तो उसे पुरंत काट दें, इससे पौधे जल्दी खराब नही होता है और पौधे को ऊर्जा का नया स्रोत भी उत्पन होता हैं।

पौधे में अगर कीट लग जाए तो उसके लिए आप कीटनाशक दवा का उपयोग कर सकते हैं। अगर पौधे की अच्छी तरह से देखभाल करते है तो एक से डेढ़ महीने के अंदर बीज से पौधे निकलना शुरू हो जाएंगे।

कब खिलता है कैना के फूल

कैना के फूल गर्मीयों के मौसम में खिलते है, आमतौर पर यह फूल मार्च से लेकर जुलाई के बीच खितने है मगर इसके कुछ प्रजातियां ऐसी भी है जो सर्दी के मौसम के दौरान भी खिल सकते हैं क्योंकि इसके कुछ प्रजातिया अलग अलग समय पर खिल सकता हैं।

अन्य लेख पढ़े:

कैना लिली फूल की प्रजातियां

दुनिया भर में कैना लिली के सैकड़ों प्रजातियाँ पाई जाती है जिसका रंग और आकर अलग अलग प्रकार के होता है परंतु हम कुछ लोकप्रयि प्रजातियों के बारे में बात करने जा रहे हैं:

  • King Humbert: इस प्रजाति में गहरे कांस्य-बैंगनी पत्ते और फुल का रंग लाल होते है, यह सन 1902 में उत्पन्न हुई थी।
  • The President: इसके स्कारलेट फूल इस प्रजाति की गहरी हरी पत्तियों के साथ उलटी होती हैं।
  • Thropicana: यह कैना लिली की एक नई प्रजाति है जो नांरगी रंग के फूल है और जो पत्तियों के ऊपरी हिस्सा में उगती है इसके साथ ही ये बरगंडी, गुलाबी, हरे, पीले और सोने रंग की होती हैं।
  • Shenandoah: इस प्रजाति फूल का रंग गुलाबी होता है और पौधा बरगंडी पत्तियों के साथ पाई जाती हैं।
  • Pretoria: इस पौधे के पत्ते धारीदार और फूल का रंग नारंगी, हरे और पीले होते हैं।
  • Stuttgart: इस प्रजाति फूल का रंग नारंगी होते है।

कैना का उपयोग

कैना के कई उपयोग है जिसमें से कुछ विशेष उपयोग कुछ इस प्रकार है:

  • सजावटी: इस फूल का उपयोग सजावटी के रूप में भी किया जाता हैं।
  • औषधीय: इसका उपयोग औषधीय बनाने के रूप में किया जाता है, जिससे दर्द जैसे बीमारियों को इलाज किया जाता हैं।
  • पूजा: यह फूल मंदिरों और घरों मे उपयोग किया जाने वाला फूल हैं।

Note: उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आप किसी अन्य विषय पर हमसे जानकारी चाहते हैं तो आप हमें जरूर बता सकते हैं।

नमस्ते, मेरा नाम सुनील पासवान हैं और मैं फुल टाइम ब्लॉगिंग करता हूँ। मुझे अलग-अलग विषयों पर लेख लिखना पसंद है। हिंदी बंधन के माध्यम से आप सभी तक बेहतर जानकारी पहुंचाने को मैंने अपना जुनून बना लिया है! आशा करता हूँ आप अपना प्यार बनाये रखेंगे।

Leave a Comment