15+ Best इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप | Instagram Par Followers Badhane Wala App

3.7/5 - (4 votes)

हर कोई इंस्टाग्राम पर फेमस होना चाहता है लेकिन उन्हें पता है कि ज्यादा फॉलोअर्स के बिना कुछ नहीं हो सकता। इसलिए वह इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप ओरिजिनल (Instagram Par Followers Badhane Wala App) खोजते हैं लेकिन ज्यादातर ऐप फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पैसे लेते हैं।

ऐसे में अगर आप कम समय में फ्री रियल इंस्टाग्राम फॉलोअर्स चाहते हैं तो यहां बताए गए तरीकों को आजमाएं। लेख में विस्तार से बताया गया है कि आप Instagram Followers Badhane Wala Apps का उपयोग करके अधिक से अधिक फॉलोअर्स कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

आप तो जानते ही होंगे कि इंस्टाग्राम भी ऑनलाइन कमाई का एक माध्यम है। ऐसे कई इंस्टा क्रिएटर्स हैं जो लाखों में कमाई करते हैं। तो अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए जल्दी फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। अगर आप यहां दी गई जानकारी को सही से फॉलो करते हैं तो आप आसानी से फ्री में रोजाना 1K फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

Table of Content Hide

25+ Instagram Par Followers Badhane Wala App | इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप

गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई एप्लिकेशन हैं जिन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले ऐप के रूप में जाना जाता है, लेकिन ये ऐप असली फॉलोअर्स नहीं बल्कि नकली फॉलोअर्स बढ़ाते हैं। और अगर आपने इन सभी ऐप्स के जरिए फॉलोअर्स बढ़ाते हैं तो आपका अकाउंट बैन के साथ-साथ हैक भी किया जा सकता है।

इसलिए आपको ऐसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके फॉलोअर्स बढ़ाने चाहिए जो रियल फॉलोअर्स हों और प्राइवेसी का कोई खतरा न हो।

इस लिस्ट में हमने उन ऐप्स के बारे में जानकारी दी है जो इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाने वाले ऐप्स हैं जिन्हें यूजर्स से अच्छी रेटिंग भी मिली है, तो आइए एक-एक करके विस्तार से जानते हैं।

1. GetInsta

इस एप्लीकेशन के जरिए आप अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। यहां आप जितने भी फॉलोअर्स बढ़ाएंगे वो असली फॉलोअर्स होंगे। आप फॉलोअर्स के साथ-साथ लाइक्स भी बढ़ा सकते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम पर फ्री तरीके से फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो GetInsta का इस्तेमाल करके बढ़ा सकते हैं क्योंकि इसे आप बिल्कुल फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

GetInsta के जरिए फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको यहां कुछ सिक्के मिलेंगे, जिसके बाद आप उन सिक्कों का इस्तेमाल लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।

यहां से आप दो तरह से फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं, पहला आप कुछ पैसे देकर फॉलोअर्स खरीद सकते हैं, इसके लिए आपको 1 दिन में 50 फॉलोअर्स के लिए 0.99$ चुकाने होंगे। और दूसरा तरीका यह है कि आप ऐसे ही इंस्टाग्राम यूजर्स को फॉलो करके सिक्के इकट्ठा कर सकते हैं जिनका इस्तेमाल फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।

हालाँकि यह एप्लिकेशन आपको Google Play Store में नहीं मिलेगी, आप इसे डाउनलोड करने के लिए Chrome ब्राउज़र या अन्य ब्राउज़र का उपयोग कर सकते हैं, डाउनलोड लिंक भी यहाँ मिलेगा। इसकी विशेषताएं इस प्रकार हैं-

  • यह बिलकुल सुरक्षित ऐप है।
  • GetInsta पर आपको रियल और एक्टिव फॉलोअर्स मिलेंगे।
  • इसके द्वारा कम समय में अधिक फॉलोअर्स बना सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल करना बहुत आसान हैं।
  • InInsta आपको Free में Followers और Likes बढ़ाने का मौका देता हैं।
NameGetInsta App
Rating4.3
Operating SystemAndroid 5.1 And Up
Size2.80BM
Downloadeasygetinnta.com

2. Get Followers

Get Followers का इस्तेमाल इंस्टाग्रम पर लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने के रूप में किया जाता है यहां कई टूल्स दिए गए है जिसके मदद से आप फॉलोअर्स के साथ-साथ फोटो पर लाइक और कमेंट भी बढ़ा सकते हैं। इसका Use आप फ्री में भी कर सकते है लेकिन इसके लिए कुछ Coin Collect करने होंगे और कॉइन Collect करने के लिए Daily Tasks भी पूरे करके कर सकते हैं।

इस एप्लिकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां आप अपनी फोटो को एडिट भी कर सकते हैं और उस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड करके लाइक और फॉलोअर्स पा सकते हैं।

Get फॉलोअर्स प्ले स्टोर पर मौजूद नही है लेकिन अगर आप बिना पैसे निवेश किए इंस्टा पर अच्छे फॉलोअर्स पाना चाहते है तो इसे गूगल के क्रोम ब्राउज़र से इंस्टॉल कर सकते हैं। Get Followers App के Features इस प्रकार है-

  • बिलकुल Free में इस्टा पर फॉलोअर्स पा सकते हैं।
  • यह एक यूजर्स फ्रेंडली एप्लीकेशन हैं।
  • Coin कमाने के लिए छोटी-छोटी Daily Task पूर करने का विकल्प हैं।
  • कम समय के अंदर ज्यादा फॉलोअर्स पा सकते हैं।
NameGet Followers Likes For Insta
Rating4.8
Operating SystemAndroid 6.0 And Up
Size50BM
Download10L+ (Click here)
Get-Follower-Kikes-for-insta

3. Grow Follow

इस एप्लीकेशन के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, जिसका कारण यह है कि यह एप्लीकेशन लेटेस्ट ऐप है। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इसमें हम बिना कॉइन इकट्ठा किए भी फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

यह ऐप बिना कॉइन के फॉलोअर्स प्रोवाइड करता है लेकिन फॉलोअर्स की संख्या जो मिलती है वह Limited होता है और अगर आप इस ऐप को डायरेक्ट डाउनलोड करके फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए उपयोग करते है तो आपको केवल 40 फॉलोअर्स ही मिलेगा। लेकिन अगर आप हमारे बताए गए तरीके से इसका यूज करेंगे तो आपको 1.5K परमानेंट फॉलोअर्स मिल सकते हैं।

इसकी एक और बड़ी खास बात यह है कि आप अपनी इच्छानुसार फॉलोअर्स सेट कर सकते हैं, यानी कि अगर आप 500 फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह संख्या सेट करते हैं, तो आपको एक बॉक्स मिलेगा जिसमें आपके द्वारा लिखे गए फॉलोअर्स की संख्या बढ़ जाएगी।

आपको बॉक्स में डिफॉल्ट रूप से 40 ही लिखा हुआ दिखेगा, जिससे आपके मन में यह सवाल आएगा कि सिर्फ 40 फॉलोअर्स ही बढ़ेंगे लेकिन ऐसा नहीं है, यहां आप इसे 1,000 से नहीं बल्कि 10,000 तक बढ़ा सकते हैं।

Grow Follow Use करने का तरीका

ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे Open करें और Home Page पर जाएं। इसके बाद जब आप इसके Right में Scroll करते है तो आपको Send Follower का एक Option देखने को मिल जाएगा। उस पर क्लिक करते है तो आपको Instagram का Username और Password से लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा।

ध्यान रखे है कि यहां आपको अपनी Real Instagram का यूजर आडी और पासवर्ड नही डालना है Fake Instagram Username और Password से Login करना है इसके बाद Real Instagram Username डाले।

अब Followers Count Box मिलेगा जिसमें जितने फॉलोअर्स चाहते है उतना नंबर लिख करके Send Followers कर लेनी है और आपके फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे। इसके कुछ Features-

  • Grow Follow ऐप Unlimited Fan Folllowers देता हैष
  • यह Safe Third-party App हैं।
  • यह यूजर्स की डेटा सूरक्षित रखता हैं।
  • Grow follow App Auto followers बढ़ाता हैं।
  • इसके द्वारा सभी फॉलोअर्स रिलल और एक्टिव होते हैं।
NameGrow Follow
Rating4.4
Size6.21MB
Download50Million+

4. Get Real

अगर आप इसका अच्छे से इस्तेमाल करते है तो बहुत कम समय में ऑर्गेनिक तरीके से फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। और यहां आपको 40+ Category के Hashtags इस्तेमाल करने को मिलते है इसके माध्यम से आप अपने Post को आकर्षक बना सकते हैं।

और अगर बेहतर Tags का इस्तेमाल करके पोस्ट पब्लिश करते है तो आपके पोस्ट वायरल भी हो सकती है जिससे आपको लोगों की Reach मिलेगी।

यह एप्लीकेशन इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बढ़िया ऐप है और यह आपको Google Play Store पर भी मिल जाएगा वहां से भी Download कर सकते हैं, सिर्फ यहां से 50 लाख लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका हैं जिसके फीचर्स इस प्रकार है-

  • कम समय में फॉलोअर्स Boost कर सकते हैं।
  • पोस्ट के लिए आकर्षक Hashtags का Use कर सकते हैं।
  • Organic तरीके से Followers पा सकते हैं।
Get-Real-Follower-Kikes
NameGet Real Follower & Kikes
Rating4.7
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Size10MB
Download50L+ (Click here)

5. Real Followers Via Tag

इस एप्लीकेशन को इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के नाम से जाना जाता है, जिसके इस्तेमाल से आप भी अपने पोस्ट को वायरल करके ज्यादा व्यूज और फॉलोअर्स पा सकते हैं।

इसके जरिए फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका Quotes और Caption का Use करके हैं, Quotes और Tags का इस्तेमाल आप दो तरीके से कर सकते है सबसे पहले Caption और Quotes यहां देखने को मिल जाते है जिसे Copy करके इंस्टाग्राम में Paste कर सकते हैं।

इसके अलावा Automatic का इस्तेमाल से अपने पोस्ट और प्रोफाइल का Link इसमें Paste कर सकते है जिससे आपके पोस्ट पर Automatic ये सभी चीजें जोड़ देता हैं इससे आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही होगी और आपके फॉलोअर्स भी बढ़ जाएंगे।

यह ऐप 10K से अधिक Quotes Use करने का ऑप्शन देता है जिसमे 30 कैटेगरी सामिल होते है आप अपनी इंस्टाग्राम कैटेगरी के अनुसार इसका यूज कर सकते हैं। इसके फीचर्स इस प्रकार है-

  • Quotes और Tags यहां रोजना Update होते हैं।
  • इस ऐप से Social Media पर Followers बढ़ा सकते हैं।
  • अपने Profile के Stats को भी यहां Check कर पाएंगे।
NameReal Followers Via Tag
Rating4.7
Size17MB
Download5Million+

6. Fast Followers For Insta App

अगर आप कम समय के अंदर अधिक फॉलोअर्स पा कर पॉपुलर होना चाहते है तो Fast Followers For Insta App आपकी सहायता कर सकता है इसके माध्यम से आप फॉलोअर्स के साथ अपने पोस्ट पर Like और Comment भी Increase कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन पर Hot Captions उपलब्ध है जिससे आप इंस्टाग्राम पोस्ट को Otimize कर सकते है जिससे पोस्ट काफी Engaging दिखाई देगी। आप अपने पोस्ट के अनुसार Suitable Captions को यहां से Copy कर अपनी Post में Paste कर सकते हैं।

  • इसके द्वारा आप अधिक Followers बढ़ा सकते हैं।
  • यहां कुछ पैसे निवेश करके भी Followers Buy कर सकते हैं।
  • Instagram के सभी Post पर Likes बढ़ा सकते हैं।
NameFast Follower And Like
Rating4.5
Operating SystemAndroid 5.0 And Up
Size16MB
Download10L+

7. Hashtags AI: Followers Booster

यह एप्लीकेशन AI यानि Artificial Intelligence की तरह काम करता है, ठीक उसी तरह जैसे गूगल का Gemini AI काम करता है। यह ऐप AI के जरिए इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को तेजी से बढ़ा सकता है, इसके अलावा यह Auto Hashtag Generator की तरह भी काम करता है।

यहां आपको 75 जहार से अधिक Caption देखने को मिल जाते है और साथ ही 30 Special Fonts भी प्रोवाइड करता है जिससे Hashtag And Caption देखने में सुंदर लगता हैं।

इसमें आपको 5 Social Media Tools देखने को मिल जाते है जिसका इस्तेमाल आप Unlimited कर सकते है जो सभी टूल्स हैशटैज से रिलेटेड हैं। फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह हमेशा Viral Hashtags Generate करता रहता है इसके साथ Trending Tags को देखते ही देखते Old Hashtag से Replace कर देता हैं।

  • यहां आपको Short Caption मिल जाएगा।
  • आपको Most Used Emoji देखने को मिलते हैं।
  • Trending और Popular Hashtags उलब्ध हैं।
  • बेहतरीन Post Planner भी मौजूद हैं।
NameHashtags AI: Follower Booster
Rating4.1
Size16MB
Download1Millio+

8. Popular Up

अगर आपकी परेशानी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने की है तो यह एप्लीकेशन Followers बढ़ाकर आपकी परेशानी को दूर कर सकते हैं क्योंकि यह आपके फॉलोअर्स को पल भर में बड़ा कर सकता हैं।

Popular Up App आपको Play Store पर मिल जाएगा जिसे आप बड़ी आसानी के Downlaod कर सकते है जिसके बाद आप फॉलोअर्स बढ़ाने के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां फ्री में कॉइन कमा सकते है लेकिन इसके लिए कुछ टास्क पूरा करना होगा।

  • यह ऐप Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध हैं।
  • Donload करने के बाद 15 से 20 Followers और 5 Likes फ्री में साइन अप करते ही मिल जाते हैं।
  • Followers बढ़ाने के लिए Coin कमाने होंगे।
NamePopular Up
Rating4.9
Size7.9BM
Download494.4K+ (Apk Website)

9. Organic Followers For Insta

जैसा कि आप इसके नाम से ही समझ सकते है कि यह Organic Followers देना का दावा है जोकि बिलकुल सही बात है यह एप्लीकेशन के जरिए जितने भी Followers बढ़ते है वो सभी Real Followers होते है तो अगर आप अपने इंस्टा अकाउंट पर Real Users लाना चाहते है तो इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हालांकि इसका एक प्रीमियम प्लान भी है जिसके साथ अगर जाते है तो आप बहुत तेजी से फॉलोअर्स पा सकते है लेकिन अगर फ्री तरीके से बढ़ाना चाहते है तो ऐप में दिए गए विज्ञापन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह अभी नया ऐप है जिसके चलते अधिक लोग इसे नहीं जानते है। Organic Followers For Insta App आपको Play Store पर भी मिल जाएगा जहां से आप Download कर सकते हैं।

  • यह आपकी Personal Infomation अन्य के साथ शेयर नही करता।
  • इसे Access करना आसान हैं।
  • फ्री में विज्ञापन देखर कॉइन कमाए जा सकते हैं।
Organic-Followers-For-Insta
NameOrganic Followers For Insta
Rating6.1
Operating SystemAndroid 7.0 And Up
Size6.1MB
Download50T+ (Click here)

10. NS Followers

Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए NS Followers सबसे बढ़िया है जिसका इस्तेमाल आप इंस्टाग्राम पर जितना चाहे उनता यानि Unlimited Followers बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।

लेकिन NS Followers के माध्यम से Followers पाने के लिए आपके पास पर्याप्त कॉइन होना अनिवार्य है और मजे की बात यह है कि आप यहां बिलकुल Free में Unlimited Coins कमा सकते है वोभि Automatic.

NS Followers में आपको एक Auto Coin Increase का Feature मिलेगा जिसके उपयोग से आप Unlimited Coin फ्री में बढ़ा सकते हैं और उस Coin को Followers में Convert कर सकते हैं। Real Followers पाने के लिए Minimum 200 Coins होना जरूरी है इस 200 Coins से आप 100 Real Followers पा सकते हैं।

200 कॉइन कमाने में आपको 15 मिनट का समय लग जाएगा क्योंकि ये Automatic हैं। NS Followers में आपको Manual तरीका भी मिलेगा जिससे Followers बढ़ा सकते हैं इस ऐप में आप जिसे Follow करेंगे वह व्यक्ति आपको भी Follow करेग।

  • NS Follower पर 2 Coins के 1 Follower बढ़ते हैं।
  • App Set करने के बाद Automatic Followers बढ़ने लग जाएंगे।
  • बिना किसी Users को Follow किए आप Followers बढ़ा सकते हैं।
  • आप Coins Automatic भी Increase कर सकते हैं।
  • आपको कौन Follow कर रहा है यह भी आप जान सकते हैं।
NameNS Followers
Rating4.6
Size8.47 MB
Download5Million+ (Apk Website)

11. Followers Gallery App

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स पाने के लिए इसके Official Website पर जाएं वहां से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Followers भेज सकते हैं लेकिन इनकी वेबसाइट Paid तरीके से फॉलोअर्स बढ़ाता है अगर आप इसके जरिए फ्री में Followers चाहते है तो इसके एप्लीकेशन को Download कर सकते हैं।

एप्लीकेशन में फ्री तरीके से फॉलोअर्स Increase करने का विकल्प दिया गया है। Followers Gallery App की मदद से फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सबसे पहले इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें, Table में आपको इसका Download Link मिल जाएगा।

इसके द्वारा फॉलोअर्स भेजने के लिए सबसे पहले इनकी ऑफिसियल वेबसाइट Visit करें इसके बाद Get Followers के बटन पर Click करके ऐप डाउनलोड करना होगा।

NameFollowers Gallery
Rating4.1
Operating SystemAndroid
Size2.3MB
Download1M (Apk Website)

12. Follow Plus

इसका इस्तेमाल करने के लिए इनके आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करें उसके बाद पहले यहां आपको एक Account Create करना होगा इसके लिए Sing Up पर Click करें और Account बनाने के लिए Do You Have An Account पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज Open होकर आ जाएगा। उसमें आपको अपना Usename, Email ID और Password डालना हैं यह सभी Information देने के बाद आपके अकाउंट बन जाएगा। उसके बाद आप इस वेबसाइट में Login हो जाएंगे फिर आपके सामने कई Option देखने को मिलेगा।

Follow Plus के माध्यम से आप अपने Instagram पर Followers Photo Story में Likes तो भेज ही सकते है इसके अलावा Facebook और Tik Tok जैसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी Followers and Like भेज सकते हैं।

NameFollow Plus
Rating4.5
Operating SystemAndroid
Size5 MB
Download1M (followplus.me)

13. AI Get Followers & Boost Like

यह एप्लीकेशन उनके लिए है जो लोग iPhone में Instagram चलाते है क्योंकि यह एप्लीकेशन सिर्फ एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर Availble है। और आप अच्छी तरह से जानते हैं कि Apple App Store केवल iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइस पर ही ऐप डाउनलोड किया जा सकता है।

इसी के कारण इस ऐप का उपयोग केवल आईफोन यूजर्स ही कर सकते है। AI Get Followers & Boost Like App के माध्यम से आप अपनी इंस्टा प्रोफाइल को आकर्षक बना सकते है ऐसा करने से लोग आपकी प्रोफाइल देखर आपको जरूर फॉलो करेंगे।

एप्पल के ऐप स्टोर से इसे 60 Million से अधिक बार Download किया जा चूका है। यदि आप इसका यूज करते है तो आपको ट्रेंडिंग और हॉट कैप्शन तलाश में काफी हद तक मदद करेगा।

NameAI Get Followers & Boost Likes
Rating4.5
Operating SystemiOS
Size20 MB
Download60Million+

14. Peyyo like followers App

इस एप्लीकेशन के बारे में अधिक लोग नही जानते है क्योंकि यह नया App है जिसे आप गूगल के प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद ऐप में आपको अपना इंस्टाग्राम के अकाउंट को Login करना होगा क्योंकि बिना लॉगइन किए यह एप्लीकेशन काम नही करता हैं।

एस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि इसके माध्यम आप फॉलोअर्स और लाइक दोनों ही बढ़ा सकते है वो भी बिना कॉइन इकट्ठा किए। यहां से फोलोअर पाने के लिए पहले लॉगइन करें फिर Instagram Account लिखेगे।

आपको Niche Follow के Option पर क्लिक कर देना है और Send Followers के Button पर Click करना हैं जिसके बाद आपके इंस्टाग्राम पर कुछ ही मिनिट में फोलोअर्स बढ़ने शुरू हो जाएंगे। फ्री में आप इस ऐप से एक बार में 20 Followers ले सकते है और 8 Hours के बाद ही फिर से 20 फॉलोअर्स पा सकते हैं।

वही अगर आप Instagram Photo पर Likes बढ़ाना चाहते है तो Niche Like का ऑप्शन आपके सामने देखने को मिल जाएगा। उस पर क्लिक करके उस फोटो को सिलेक्ट कर सकते है जिस पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं, Photo का चयन करने के बाद 20 पर Click करना हैं कुछ ही समय में 20 Likes आपके Photo पर हो जाएंगे।

NamePeyyo Likes Followers
Rating3.2
Size10 MB
Download100k (Apk Website)

15. Turbo Followers

आप तेजी से फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ाने के लिए Turbo Followers App का उपयोग कर सकते है यह एप्लीकेशन आपके प्रोफाइल देखकर तेजी से फॉलोअर्स बढ़ा सकता हैं।

इसे अब तक प्ले स्टोर से 1 लाख लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप की रेटिंग 4.7 की मिली है जिससे आप समझ सकते है कि इसे उपयोगर्ताओं द्वारा कितना पसंद किया गया हैं। आप इसे प्ले स्टोर से आसानी से Download कर सकते है और अधिक से अधिक फॉलोअर्स पाने के लिए Turbo Followers ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

NameTurbo Followers App
PublisherInstagram Apps
Latest Versionv1.7
Size12.23MB
DownloadApk Website

Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप कैसे डाउनलोड करें?

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत आसान है। अगर आप एंड्रॉइड के लिए डाउनलोड करना चाहते है तो उसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और यदि आईफोन के लिए डाउनलोड करना चाहते है तो एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आप जिस एप्लिकेशन को ढूंढ रहे हैं वह न तो प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और न ही ऐप्पल एप्लिकेशन स्टोर पर, तो ऐसी स्थिति में आप इंटरनेट से उस एप्लिकेशन की एपीके फ़ाइल डाउनलोड कर सकते हैं।

आप चाहे कितना भी पुराना एप्लिकेशन ढूंढ रहे हों, आप इंटरनेट पर उसकी एपीके फाइल डाउनलोड कर पाएंगे। हालाँकि, इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए हमने जिन सभी एप्लिकेशन के बारे में बात की है, उनका लिंक आपको यहां मिल जाएगा, आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है, आप इसे सीधे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट

जैसे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले ऐप का इस्तेमाल करके फॉलोअर्स बढ़ाए जाते हैं, वैसे ही कई ऐसी वेबसाइट हैं जिनके जरिए आप इंस्टाग्राम के लिए फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। उनमें से कुछ नीचे सूची में दिए गए हैं-

  • Mr.insta
  • Followeran
  • Getinsfollowers
  • InstaFollowers

हमने ऊपर 4 वेबसाइट का जिक्र किया है, जिनमें से कुछ पेड हैं जो फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पैसे लेती हैं और कुछ फ्री भी हैं जिनके जरिए आप फॉलोअर्स पा सकते हैं। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के साथ-साथ आप वेबसाइट भी ट्राई कर सकते हैं।

एक दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

अगर आप एक दिन में 1000 रियल फॉलोअर्स पाना चाहते हैं तो आप आर्टिकल में बताए गए एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा मैं आपको जो बताने जा रहा हूं उसे ध्यान से समझिए। सबसे पहले आपको अपनी इंस्टाग्राम आईडी को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलना होगा। कन्वर्ट करने का विकल्प आपको इंस्टाग्राम की सेटिंग्स में मिलेगा।

इसके बाद आपको हर दिन हाई क्वालिटी फोटो, वीडियो और रील्स पोस्ट करनी होगी। हाई क्वालिटी कंटेंट देखकर लोग आपकी आईडी को जरूर फॉलो करेंगे। रील्स को वायरल बनाने के लिए आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पर रील्स बनानी चाहिए। जब आपकी रील्स वायरल हो जाएंगी तो आपको अधिक फॉलोअर्स मिल सकते हैं।

आप चाहें तो पोस्ट करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस वीडियो या फोटो को पोस्ट कर रहे हैं उससे संबंधित हैशटैग का इस्तेमाल जरूर करें। ताकि अगर कोई उस हैशटैग को सर्च करे तो आपकी पोस्ट वहां दिखे।

आपको भी इंस्टाग्राम पर रोजाना अपनी स्टोरी अपडेट करनी चाहिए. हालाँकि स्टोरी 24 घंटे तक वैध रहती है, उसके बाद भी आपको नई स्टोरी अपडेट करनी होगी। यदि आप वास्तविक फॉलोअर्स पाने के लिए कुछ पैसे निवेश कर सकते हैं तो आप इंस्टाग्राम पेड विज्ञापन का उपयोग कर सकते हैं, इस तरह आप कई अधिक real active followers प्राप्त कर सकते हैं। आप सोशल मीडिया पर अपनी आईडी शेयर करके फ्री फॉलोअर्स पा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बताए

इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी. जिसमें सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप इंस्टाग्राम पर किस टॉपिक पर पोस्ट पब्लिश करेंगे। इसके बाद एक प्रोफेशनल और आकर्षक अकाउंट बनाएं और प्रोफाइल में कॉन्टैक्ट नंबर और अपना बायोडाटा भी डालें।

अगर आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट रखा है तो इसे पब्लिक कर दें ताकि लोग आपके पोस्ट तक पहुंच सकें। जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि 1k फॉलोअर्स पाने के लिए आपको उच्च गुणवत्ता वाले पोस्ट प्रकाशित करने चाहिए, आप 10K फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए भी यही बात अपना सकते हैं।

फोटो और वीडियो में हैशटैग के साथ ट्रेंडिंग म्यूजिक का भी इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा 10,000 फॉलोअर्स पूरे करने के लिए आपको दूसरे लोगों के पोस्ट को टैग करना होगा और उन लोगों को लाइक देना होगा जो आपके पोस्ट पर कमेंट करते हैं और अगर कोई मैसेज भेजता है तो आपको उसे रिप्लाई करना होगा।

Q&A For Instagram Par Followers Badhane Wala App

इंस्टाग्राम पर तेजी से 10,000 फॉलोअर्स कैसे प्राप्त करें?

आप विज्ञापनों के माध्यम से इंस्टाग्राम पर बहुत तेजी से फॉलोअर्स पा सकते हैं, इसके अलावा हमने कई महत्वपूर्ण बातें बताई हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप इंस्टाग्राम फॉलोअर्स तेजी से बढ़ा सकते हैं।

ढेर सारे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पाने में कितना समय लगता है?

यह आपकी कार्यशैली, सामग्री की गुणवत्ता, विषय और कई अन्य कारकों पर निर्भर करता है, यदि आप एक योजना पर टिके रहते हैं और लगातार काम करते हैं तो आप प्रति माह 2,000 से 3,000 तक फॉलोअर्स प्राप्त कर सकते हैं।

सबसे ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाने वाला एप्लीकेशन कौन सा हैं?

Real Followers, Popular Up, Fast Followers इत्यादि तेजी से Followers बढ़ाने वाला ऐप्स में हैं।

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में हमने बात की है Instagram Par Followers Badhane Wala App के बारे में, इन ऐप्स के जरिए आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। और यदि आप उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री पोस्ट करते हैं और निरंतरता बनाए रखते हैं, तो आपके फ़ॉलोअर्स अपने आप बढ़ जाएंगे। अलग-अलग एप्लीकेशन इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यदि आप हमसे किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं या इस पोस्ट से संबंधित कोई संदेह है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।

अन्य जानकारी:-

नमस्ते, मेरा नाम सुनील पासवान हैं और मैं फुल टाइम ब्लॉगिंग करता हूँ। मुझे अलग-अलग विषयों पर लेख लिखना पसंद है। हिंदी बंधन के माध्यम से आप सभी तक बेहतर जानकारी पहुंचाने को मैंने अपना जुनून बना लिया है! आशा करता हूँ आप अपना प्यार बनाये रखेंगे।

Leave a Comment