Meesho पर ऑर्डर कैंसिल कैसे करें? | 5 Step 100 परसेंट पैसे वापस

4/5 - (1 vote)

Meesho Par Order Cancel Kaise Kare– अगर मीशो पर गलती से कोई प्रोडक्ट Order कर दिए हैं या फिर आपने कोई ऑर्डर कर किया हैं अब आपको वो प्रोडक्ट किसी कारण से Cancel करना चाहते हैं ऑर्डर कैंसिल करने का कारण कुछ भी हो सकता हैं जैसे Size, Color, Quality आदि हो सकता हैंं तो आप Order कैंसिल कैसे कर सकते हैं वो हम आज के लेख जानने वाला हैं इतना ही नही Order Cancel से लेकर Bank Account ऐड करने और Bank में पैसे आने तक का पूरी जानकारी इस लेख में आपको बताते जा रहे हैं और आप यह भी जानेंगे की कितने दिनों बाद आपके यहां प्रडक्ट रिटर्न लेने के लिए आएगा। ऑर्डर कैंसिल करने के लिए Meesho App ओपन करें एप्प के हॉम पर जाए और Order पर क्लिक करें जिस भी प्रोडक्ट को आप कैंसिल करना चाहते हैं उसका चयन करें और निचे Cancel Order पर करें।

मीशो एप्प

इंडिया का नंबर वन रीसेलिंग प्लेटफॉर्म मीशो हैं मीशो बहोत ज्यादा लोकप्रिय हैं इस एप्प के इस्तेमाल से काफी ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग की जाती हैं और Meesho Users प्रतिदिन तेजी से बढ़ता ही जा रहा हैं। मीशो केवल खरीदारी करने का विकल्प नही देती बल्कि इससे हर किसी को पैसे कमाने का भी ऑप्शन प्रदान करती हैं चाहे आपके पास किसी तरह का Business हो या ना हो कोई फर्क नही पड़ता हैं। यदि आप सोच रहे हैं भला यह कैसे हो सकता हैं। ना ही हमारे पास किसी प्रकार का प्रोडक्ट हैं और ना ही बिजनेस कर रहे हैं। मित्रों तभी आप मीशो से पैसे कैसे कमा सकते हैं मीशो से पैसे कमाने के बारे में कभी ओर जानेंगे अभी मीशो के ऑर्डर कैंसिल कैसे करे उसके बारे में बात कर लेते हैं।

महत्वपूर्ण सूचना-
ऑर्डर कैंसिल करने से पहले आपको मीशो एप्प में Bank Account ऐड करना होगा, क्योकि कैंसिल प्रोडक्ट का पैसे आपके बैंक में ही आएगा। बैंक के अलावा आप Google Pay, Phone Pay और Paytm में ले सकते हैं। निचे आपको इसके बारे में भी जानकारी मिल जाएगा।

Meesho Par Order Cancel Kaise Kare?

आपको निचे बताये गये 5 स्पेट को Follow करना हैं इससे आप बहोत ही आसानी से अपना Order Cancel कर सकते हैं और आप एक बार इन स्टेप को फॉलो करने के बाद जब चाहे तब और इतना चाहे उतना ऑर्डर कैंसिल कर सकते हैं। आप बस एक बार सीखो उसके बाद आपको पुनः गूगल पर सर्च नही करना पड़ेगा कि मीशो एप्प से ऑर्डर कैंसिल कैसे करें।

  • Step #1: अपने मोबाइल में मीशो एप्प ओपन करें। याद रहे आपको उसी मोबाइल में Meesho Open करना हैं जिस अकाउंट से उस प्रोडक्ट Order किये हैं और जिसे कैंसिल करना चाहते हैं।
  • Step #2: Meesho App के हॉम पर जाए
  • Step #3: Home Page पर आने के बाद आपको My Order वाले विकल्प कर क्लिक करना हैं यह ऑप्शन आपको Front Page पर ही मिल जाएगा Order पर Click करें मीशो पर आपने जितने भी ऑर्डर अभी तक किये होंगे वो सभी देखने को मिल जाएगा।
  • Step #4: जो भी प्रोडक्ट आप वापस करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। उदाहरण के लिए आपने मोबाइल से 10 सामान बुक किये हैं जिनमे से कुछ का Delivery हो चुका हैं और कुछ बाकी हैं लेकिन उनसे में किसी एक प्रोडक्ट को Cancel करना चाहते हैं तो आपको उस Product पर Click करना हैं जिसे आप कैंसिल करना चाहते हैं।
  • Step #5: जैसे ही आप उस Product पर क्लिक करेंगे निचे आपको एक Cancel का Option देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करिए। अगर वहां पर Cancel का विकल्प नही होता हैं तो Return/Exchange Order होगा, दोनो में से जोभी आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिख रहा हैं उस पर क्लिक परें। नेक्स्ट आपसे Reason पूछा जाएगा कि क्यो Return/exchange करना चाहते हैं कोई Reason चूने और Submit या Cancel Product ऑप्शन पर क्लिक करें।

अन्य पोस्ट पढ़े-

Meesho में बैंक अकाउंट, फोनपे इत्यादि कैसे जोड़े?

यह बहोत ही अवश्यक हैं बैंक अकाउंट या UPI को मीशो में Add करना। यदि आप बैंक जोड़ना चाहते हैं तो Meesho Home Page पर Visit करें My Order पर टैप करे दाईं ओर ऊपर में Bank Add करने का Option मिल जाएगा। अगर वहां नही मिलता हैं तो Account पर Tap करें निचे My Bank & UPI Details में जाकर ये Process कर करते हैं।

मीशो पर कस्टमर केयर से बात कैसे करें?

अगर मीशो पर आपको किसी प्रकार का मदत चाहिए तो आप ग्राहक देखभाल से बात कर सकते हैं आपको पूरी तरह से सहायता दिया जाएगा और आप Customer Care से बात करके भी अपना Order कैंसिल करा सकते हैं इसके लिए निचे पढ़े-

मीशो एप्प में जाए और इन प्रक्रिया अपनाए

Account > Help Centre यहां आपको कुछ ऑप्शन मिलेगा, किस तरह का आपको हेल्प चाहिए Order Status & Delivery, Payment & Refund और Exchange & Return किसी एक पर क्लिक करें उसके बाद > Refund & Payment अब आपको वो प्रोडक्ट का चयन करना हैं किस बारे में आपको मदत चाहिए आगे आपको फिर कुछ विकल्प मिलेगा किसी एक पर टैप करें > Where is my order > Call me Back जैसे ही इस आप क्लिक करते हैं तो 1 या 2 मिनट बाद मीशो की तरफ से कॉल आएगा उनसे आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Phone Pay का UPI id जाने

अगर आप PhonePay या किसी अन्य Digital Payment सेवा प्रदान करने वाली कंपनी का यूपीआई आईडी ऐड करना चाहते हैं तो इस प्रकार करें। फोन पे हॉम पेज पर बायीं तरफ ऊपर में Profile दिखेगा उस पर क्लिक करे, निचे UPI Settings हैं उसमे जाए जोभी यूपीआई आडी होगा यह पर मिल जाएग Copy करें और Meesho UPI Verify पर जाकर वेरीफाई करें।

Meesho पर कैंसिल प्रोडक्ट का पैसे कितने दिनों में आता हैं?

जब आपका ऑर्डर कैंसिल Approved हो जाएगा तब मूशी के तरफ से कैंसिल प्रोडक्ट को वापस लेने के लिए आएगा, प्रोडक्ट वापस ले जाने के लिए एक से दो दिन में आ जाता हैं जब Product लेकर चला जाएगा तब आपको पैसे वापस कर दिया जाएगा, वह पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में चला जाएगा। Cancel प्रोडक्ट वापस ले जाने से लेकर पैसे वापस आने तक 1 Week तक का सयम लग सकता हैं लेकिन हो सकता हैं यह काम आपका 1-2 दिन में ही हो जाए। अगर एक सप्ताह से अधिक का वक्त लगता हैं तो आपको तुरंत Customer Care से संपर्क करना चाहिए निचे आपको इस बारे में भी जानकारी मिल जाएगा।

मीशो रिर्टन पॉलिसी

मीशो की रिर्टन पॉलिसी आपको जरूर पता होना चाहिए, अदि आपको ऑर्डर कैंसिन करने में कभी भी समस्या आती हैं तो कंपनी को शिकायत कर सकते हैं और यही आपको इसके Return Policy नही पता हैं तो प्रोडक्ट रिर्टन करने पर कोई Problem होता हैं आप अपना Order Return नही कर पाएंगे। मीशो की एक्सचेंज रणनीति बहोत ही लचीली हैं अगर ग्राहक खरीदे गये समाग्री से असंतुष्ट हैं तो वो बहोत ही आसानी से उसे कैंसिल और एक्सचेंग कर सकता हैं। बाकी आप मीशो एप्प में जाकर इसके बारे में अधिक Information हासिल कर सकते हैं।

मीशो पर किए गए ऑर्डर डिलीट कैसे करें?

अगर कोई समाग्री गलती से बुक कर दिए हैं या फिर ऐसी कोई बुक किया गया प्रोडक्ट हैं जिसे आप लेना नही चाहते हैं या यह भी हो सकता हैं कि आप कैंसिल हुआ प्रोडक्ट को डिलीट करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं। सबसे पहले आपको बता दे कि अभी तक मीशो में यह Option उपलब्ध नही हैं जिससे आप बुक किया गया Product को Delete कर सकते। यदि गलती से आपने ऑर्डर कर दिये हैं तो Delivery के वक्त आप लेने से मना कर सकते हैं। अगर आपके इक्छा अनुसान बुक हुआ प्रोडक्ट डिलीट नही हो पा रहा हैं तो चिंत मत करो हैं उसे ऐसे ही छोड़ दे कोई दिक्कत वाली बात नही हैं।

पूछा गया प्रश्न (FAQ)

क्या हम मीशो पर ऑर्डर कैंसिल कर सकते हैं?

हैं, आप मीशो पर किया गया ऑर्डर एक निनट में कैंसिल कर सकते हैं। इस लेख में बताए गए स्टेप को Follow करें।

मीशो पर कैंसिल बटन कहां पर हैं?

इसके लिए मीशो एप्लिकेशन के हॉम पेज पर जाए My Order पर टेप करें वो ऑर्डर सिलेक्ट करे किसे कैंसिल करना चाहते हैं आपको Order के निचे कैंसिल बटन मिल जाएगा।

निष्कर्ष

हमे पूरी उम्मीद है कि आपको यह लेख जिसने हमने मीशो पर ऑर्डर कैंसिल कैसे करें सपंद आया होगा इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। अगर आपको मीशो के बारे में ओर अधिक जानकारी चाहिए या आपके पास मीशो के विषय में अन्य जानकारी हैं और उस जानकारी से लोगो को मदत हो सकता हैं तो आप हमें बता सकते हैं हम आपके दिए गए जानकारी को इस पोस्ट में Add कर देंगे और आपको किसी टॉपिक पर भी जानकारी चाहिए तो बता सकते हैं।

नमस्ते, मेरा नाम सुनील पासवान हैं और मैं फुल टाइम ब्लॉगिंग करता हूँ। मुझे अलग-अलग विषयों पर लेख लिखना पसंद है। हिंदी बंधन के माध्यम से आप सभी तक बेहतर जानकारी पहुंचाने को मैंने अपना जुनून बना लिया है! आशा करता हूँ आप अपना प्यार बनाये रखेंगे।

Leave a Comment