टाटा आईपीएल का टिकट कैसे बुक करें 2023 | IPL Ka Ticket Kaise Book Kare

5/5 - (1 vote)

अगर आप भी आईपीएल देखने के लिए स्टेडियम जाना चाहते है और क्रिकेट देखने का लुत्फ ऊठाना चाहते हैं परंतु आपको पता नही है कि मैच देखने के लिए स्टेडियम तक कैसे पहुंचे या फिर आपको यह पता नहीं कि टिकट कहां और कैसे खरीद जाते हैं तो कृपया इस लेख को पूरा जरूर पढ़े, इस आर्टिकल में IPL Ka Ticket Kaise Book Kare और आईपीएल स्टेडियम जाने तक की पूरी प्रक्रिया की जानकारी इसमें उपलब्ध हैं।

टिकट खरीदने की बात करें तो टिकट खरीदने के दो मुख्य तरीके हैं, पहले तो आप स्टेडियम जाकर ऑफलाइन खरीद सकते हैं और दूसरा कुछ वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुक कर सकता है जैसे Paytm, BoookMyShow, TicketGenie और Insider आदि हैं।

अगर आप स्टेडियम के टिकट काउंटर पर जाकर टिकट खरीदना चाहते है तो आपको अधिक समय लग सकता है लेकिन यदि आप नीचे बताई गई साइटों से टिकट खरीदते हैं तो आपका समय बचेगा और आपको इन साइटों से कुछ छूट भी मिलेगी। आइए इन सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Highlights of IPL Tickets Book

Full NameIndian Premier Leaue
Short FormIPL 2023
AuthorityBCCI
IPL Starting Date 202331 March 2023
IPL Starting Date 202321 May 2023
SponsorTATA
Teams10
IPL T20 Ticketing Partner 2023PayTM, BookMyShow, Insider
Official Websiteiplt20.com

आईपीएल 31 मार्च से 21 मई तक खेला जाएगा। इस साल आईपीएल को टाटा कंपनी स्पॉन्सर कर रही है। पेटीएम का इस्तेमाल आप ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए भी कर सकते हैं, इसके अलावा अन्य वेबसाइट्स भी हैं।

यह भी पढे – कुतुब मीनार का लम्बाई कितना है

IPL टिकट बुक कैसे करें

आपके सामने टिकट बुक करने के दो तरीके हैं जिनका जिक्र हम पहले ही कर चुके हैं। अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उन वेबसाइट्स पर जाना होगा, जिन्होंने आईपीएल टिकट बुक करने के लिए पार्टनरशिप की है।

IPL Year2023
Ticket Booking SitesIPLt20.Com, Eventsnow.Com, Bookmyshow, Ticketgenie.In, Paytm
IPL Ticket Price in India800, 20000 & 50000
IPL T20 Venue 2023MA Chidambaram Stadium, Wankhede Stadium, PCA Stadium, Uppal Stadium, Arun Jaitley Stadium, Eden Gardens, Sawai Mansingh Stadium, M. Chinnaswamy Stadium
Ticket Booking DateN/A

ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाएं आप बिना स्टेडियम जाए भी आईपीएल टिकट बुक कर सकते हैं तो आइए जानते हैं।

ऑनलाइन आईपीएल टिकट कैसे बुक करें?

वैसे तो ऑनलाइन आईपीएल टिकट खरीदना बहुत आसान है, लेकिन अगर जिन्हें टिकट बुक करने का सही तरीका नहीं पता है तो उन्हें काफी मुश्किल होती है। अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो उन वेबसाइट्स पर जाएं, यहां से IPL 2023 Ticket Book करने का विकल्प दिया गया है।

  • सर्वप्रथम PayTm etc वेबसाइट पर जाना होगा जहां से टिकट खरीदा जा सकता है कुछ साइट के बारे में पहले बता दिया गया हैं।
  • उसके बाद उस वेबसाइट पर साइन अप करके एक अकाउंट क्रिएट करना होगा, ध्यान दें कि यदि आप पहले कभी उस वेबसाइट पर Sign Up किए होंगे तो आपको केवल Log In ही करना होगा।
  • अकाउंट बनाने या मौजूद अकाउंट को ऐक्सेस करने के लिए ईमेल आडी का इस्तेमाल करना होगा।
  • अब आपको Sport Tab पर क्लिक करने कि अवश्यकता है।
  • इसके बाद आपको सभी मैच की सूची दिखाया जाएगा।
  • आप जो भि मैच देखना चाहते है उसे सिलेक्ट करके आगे बढ़े।
  • जब आप इसके अगले पेज पर जाते है तो Checkout करें इसके बाद Payment का विकल्प आएगा। जिस भी मेथर्डस के आप भुगतान करना चाहते है उसका चयन करे जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व यूपीआई आदि।
  • बैंक के तरफ से एक ओटीपी भेजा जाएगा उसे आपको एंटर करना होगा।
  • जब पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाता है उसके बाद टिकट प्रिटआउट या पीडीएफ निकालने का ऑप्शन आ जाता हैं।
  • यदि आपके पास प्रिंटिंग मशीन है तो खुद से भी प्रिंट कर सकते है अन्यथा किसी नजदीकी साइबर कैफे से टिकट का प्रिंट निकाल सकते हैं।

IPL Ticket Teams List and Partners Website

Partners SitesTeams List
Mumbai Indians (MI)BookMyShow
Kings XI Punjab (KXIP)Insider.in
Chennai Super Kings (CSK)BookMyShow
AhmedabadBookMyShow
Sun Risers Hyderabad (SRH)Insider.in
Royal Challengers Bangalore (RCB)Ticketgenie
LucknowBookMyShow
Rajasthan Royals (RR)BookMyShow
Delhi Capitals (DC)Insider.in
Kolkata Knight Riders (KKR)BookMyShow

IPL 2023 Ticket Price | आईपीएल टिकट की कीमत कितनी है?

आईपीएल टिकट की कीमत हमेशा एक जैसी नहीं होती है क्योंकि इसकी कीमत स्टेडियम और लोकेशन पर निर्भर करती है इसके अलावा अलग-अलग टीमों के टिकट की कीमत भी अलग-अलग देखी जाती है इसी संदर्भ में हम आपको कुछ जानकारी देना चाहते हैं जो आपके काम आएगी।

IPL Ticket PriceStadiumLocation
5000 से 10,000 इंडियन रूपयेNarendra Modi StadiumAhmedabad
5000 से 10,000 इंडियन रूपयेIS Bindra StadiumMohali
5000 से 10,000 इंडियन रूपयेEkana Sports CityLucknow
5000 से 10,000 रूपयेWankhede StadiumMumbai
5000 से 10,000 रूपयेArun Jaitley Cricket StadiumNew Delhi
₹5000 से ₹10,000Eden GardensKolkata
₹5000 से ₹10,000Rajiv Gandhi International Cricket Stadium Hyderabad
5000 से 10,000 रूपयेBarsapara StadiumGuwahati
₹5000 से ₹10,000MA Chidambaram StadiumChennai
5000 से 10,000 रूपयेM Chinnaswamy StadiumBengaluru

IPL 2023 Ticket Booking Website

जो लोग ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं वे नीचे दी गई साइटों से बुकिंग कर सकते हैं। इन वेबसाइट्स पर आपको मैच की पूरी जानकारी मिल जाएगी, जैसे कौन सा मैच कब है, कहां खेला जाएगा आदि।

वेबसाइटवेबसाइट यूआएल
IPLt20iplt20.com
Bookmyshowbookmyshow.com
Insiderinsider.in/online
Paytmpaytm.com

ऑफलाइन आईपीएल टिकट बुक कैसे करें?

इसके लिए आपको स्टेडीयम जाना होगा परंतु आपको यह ध्यान में रखना होगा कि टिम के अनुसार स्टेडीयम बदलता रहता है इसलिए आपको सबसे पहले यह पता अलाना होगा कि जो मैच देखने के लिए आप स्टेडीयम जाना चाहते है वह मैच उस दिन कहां पर और किस स्टेडीयम में खेला जाएगा।

अगर आपको इसका पता चल जाता है तो मैच शुरू होने से 2 से 3 दिन पहले आपको स्टेडियम जाकर टिकट लेना होगा क्योंकि काफी लोग टिकट लेने आते जाते हैं जिससे वहां भीड़ लग जाती है। किसी भी मैच की पूरी जानकारी उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाती है आप चाहें तो लोकेशन का पता लगाने के लिए गूगल मैप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपसे एक बात और कहना चाहूंगा कि टिकट खरीदने के लिए जितने पैसे लिए जाते, यह ब्लॉक और सीट को देखकर तय होता है। ब्लॉक के मुताबिक इसकी कीमत 500 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक हो सकती है।

कीमतसीट
5 सौBlock B1, L1, D, H, E, F1, J, G
5 सौBlock C1, D1, K1, F1, H1, G1
1 हजारBlock C और K
1 जहारBlock F
16 सौBlock L
22 सौBlock B
32 सौBlock Clubhouse Upper 
10 हजारBlock Clubhouse Lower

FAQ’s IPL Ka Ticket Kaise Book Kare

मैं IPL Ticket ऑनलाइन कहां से बुक कर सकता हूं?

Paytm, Bookmyshow, IPLt20 और Insider से Online टिकट बुक कर सकते हैं।

IPL टिकट की कितनी कीमत होती है?

कीमत ₹ 500 से ₹ 10,000 तक है लेकिन आईपीएल टिकट की कीमत टीम के आधार पर भिन्न होती है।

IPL टिकट कैंसिल कराने के बाद पैसे वापस होते हैं या नहीं?

ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बाद रद्द किया जा सकता है और रिफंड भी दिया जाता है लेकिन मैच शुरू होने से 3 घंटे पहले टिकट रद्द कराया जा सकता है जबकि स्टेडियम से बुक किये गये टिकट रद्द नहीं किये जाते लेकिन उस टिकट का इस्तेमाल कोई दूसरा व्यक्ति कर सकता है आप उनसे पैसे ले सकते हैं।

क्या मैं फ्री में IPL देख सकता हूं?

जी हां, jiocinema पर आप बिलकुल फ्री में आईपीएल देख सकते हैं।

Note- इस आर्टिकल में मैंने IPL Ticket कैसे बुक करें? से जुड़ी पूरी जानकारी दी है। हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं जिस भी चीज के बारे में जानकारी ले रहा हूं उसके बारे में एक ही लेख में उस विषय से संबंधित पूरी जानकारी मुहैया कराऊं ताकि आपको अलग-अलग वेबसाइट पर छोटी-छोटी जानकारी खोजने की जरूरत ही न पड़े।

यदि आपको टिकट बुक करने में किसी प्रकार की समस्या या कोई शंका हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं, इसके अलावा यदि आप लेख में किसी प्रकार का सुधार चाहते हैं तो भी आप हमें बता सकते हैं।

आप लोगों से जानना चाहते हैं कि आप किस टीम का मैच देखने के लिए स्टेडियम जाना चाहते हैं, अपनी पसंदीदा टीम का नाम कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें।

नमस्ते, मेरा नाम सुनील पासवान हैं और मैं फुल टाइम ब्लॉगिंग करता हूँ। मुझे अलग-अलग विषयों पर लेख लिखना पसंद है। हिंदी बंधन के माध्यम से आप सभी तक बेहतर जानकारी पहुंचाने को मैंने अपना जुनून बना लिया है! आशा करता हूँ आप अपना प्यार बनाये रखेंगे।

Leave a Comment