Free में Instagram Par Like Kaise Badhaye – 12 सर्वश्रेष्ठ तरीका

5/5 - (1 vote)

इंस्टाग्राम पर हर कोई फेमस होना चाहता है लेकिन ज्यादा फॉलोअर्स न होने और पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लाइक न मिलने के कारण वह फेमस नहीं हो पाते। अगर आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर ज्यादा लाइक्स चाहते हैं तो हम इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। क्योंकि आज हम Instagram Par Like Kaise Badhaye इसी विषय के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं।

यह जानकर आप इंस्टाग्राम लाइक्स पा सकते हैं और जब आप इंस्टाग्राम पर अच्छी ऑडियंस बना लेंगे तो आप इंस्टाग्राम के जरिए लाखों रुपए कमा सकते हैं।

ज्यादातर लोगों के इंस्टाग्राम पोस्ट पर लाइक नहीं आते क्योंकि वे पोस्ट ठीक से अपलोड नहीं करते जिससे उनकी पोस्ट वायरल हो जाके। और कई लोग फेक फॉलोअर्स का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से उनकी पोस्ट पर लाइक नहीं आते। अगर आप इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने का कोई बेहतरीन तरीका जानना चाहते हैं तो पूरा आर्टिकल पढ़ें।

इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं? 2024

इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कंकेंट क्वालिटी है जिसे बेहतर करने से पोस्ट पर लाइक बढ़ाए जा सकते हैं। लेकिन लाखों में लाइक प्राप्त करने के लिए सिर्फ Content Quality को बेहतर कर लेने से नहीं होगा।

इसके साथ ही आपको कुछ जरूरी स्टेप्स को भी फॉलो करना होगा, तभी आप अपनी पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स पा सकते हैं। आइए जानते हैं उन सभी टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप इंस्टाग्राम पर लाइक्स बढ़ा सकते हैं।

1. High Quality में Content बनाएं

अगर आप चाहते हैं कि आपके पोस्ट को इंस्टाग्राम पर ज्यादा लाइक्स मिले और लोग आपको फॉलो भी करें। फिर आपको अपनी सामग्री को उच्च गुणवत्ता में बनाने की आवश्यकता है। क्योंकि अगर पोस्ट कंटेंट की क्वालिटी ब्लर होगी तो पोस्ट ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंच पाएगी और उसे लाइक नहीं मिलेंगे।

इंस्टाग्राम पर हर दिन 100 मिलियन से अधिक पोस्ट अपलोड किए जाते हैं। ऐसे में अगर आप दूसरे इंस्टाग्राम क्रिएटर्स से अलग कंटेंट नहीं बनाते हैं तो कंटेंट का वायरल होना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

कंटेंट हर प्लेटफॉर्म के लिए महत्वपूर्ण है और जब इंस्टाग्राम जैसे competitive प्लेटफॉर्म की बात आती है, तो लोगों के बीच कंटेंट पहुंचाने के लिए कंटेंट की गुणवत्ता बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। इसलिए ऊपर बताए गए कंटेंट क्वालिटी बढ़ाने के तरीकों के बारे में जानना जरूरी था।

2. कंकेट ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाए

इंस्टाग्राम पर ट्रेडिंग टॉपिक पे कंकेंट बनाकर Photo या Reels Viral कर सकते हैं और अच्छा खासा Followers & Likes पा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग टॉपिक पता करने के लिए सबसे पहले इंंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करें इसके बाद Search Box कर क्लिक करें। सर्च के निचे आपको जितने भी टॉपिक्स ऐरो के साथ देखने को मिलेंगे वह सभी टॉपिक्स ट्रेडिंग टॉपिक होंगे।

आपको वहां जितने भी Topic देखने को मिल रहे है वह उस वक्त इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले Topics हैं। आप किसी एक टॉपिक का चयन करके उस पर कंकेंट बना सकते हैं। इस तरीके से यह भी पता कर सकते है कि उस वक्त इंस्टाग्राम पर लोग किस तरह के Hashtags का यूज कर रहे हैं।

3. Hashtags का इस्तेमाल जरूर करें

नये यूजर्स तक आपके पोस्ट पहुंच सके इसके लिए आपको हैशटैग का इस्तेमाल करना बहुत आवश्यक हैं। हैशटैग आप कई तरीकों से तलाश कर सकते है और उसका इस्तेमाल अपने पोस्ट में कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम के search bar में अपना टॉपिक लिखें, जिससे संबंधित आप कंकेंट बनाना चाहते है, टॉपिक लिखते ही suggestion में आपको वह सभी popular hashtags देखने को मिल जाएगा।

इसके अलावा बहुत सारे एप्लीकेशन और वेबसाइट है जो आपको कुछ ही सेकंड में popular hashtag generate करके देगा।

4. Trending ऑडियो का अपने पोस्ट में यूज करें

इंस्टाग्राम trending audio का इस्तेमाल करके अच्छे खास़े फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाये जा सकते हैं। यदि आपको ट्रेंडिंग ऑडियो ढूंढ़ना नही आता है तो अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप ओपन कीजिए और Reels में जाए।

रील्स में Song का विकल्प कहां रहता है ये तो आपको पता ही होगा। अब निचे दो Different तस्वीर को देखें, जिसमें पहले वाले में Audio को Highlight किया गया है वहां आपको किसी प्रकार का arrow देखने को नही मिलेगा लेकिन दूसरे में इमेज में ऑडियो के पास arrow 🡵 का निशान है जिसका मतलब है कि वह अभी ट्रेंड कर रहा हैं।

instagram
instagram-trending-audio

ऊपर बताए गए तरीके के माध्यम से आप बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग ऑडियो पहचान सकते हैं।

5. Reels बनाए

आपको ये बात जरूर पता होगा कि Image की तुलना वीडियो में ज्यादा engagement देखा जाता हैं। इसलिए आपको Video content पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

मगर सिर्फ Reels बनाने के नही होगा आपको High Quality वाला रील्स बनाना होगा क्योंकि बिना उच्च गुणवत्ता वाला रील्स वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल किया जाना काफी कठिन हो जाता है इसलिए आपको उच्च गुणवत्ता वाले रील्स बनाने होंगे निचे कुछ टिप्स दिए जा रहे है जिसके द्वारा रील्स के क्वालिटी बेहतर कर सकते हैं।

  1. रील्स के लिए वीडियो शूट करते समय लाइटिंग का सही प्रकार से ध्यान रखें।
  2. क्वालिट रील्स के लिए वीडियो को अच्छे तरीके से रिकॉर्ड करना चाहिए।
  3. वीडियो स्टेबिलाइजेशन का सही से ख्याल रखें क्योंकि इससे वीडियो ब्लर हो सकता सकता हैं।
  4. वीडियो में जहां जरूरत हो वहां पर टेक्स्ट और ग्राफिक का जरूर इस्तेमाल करें।
  5. अच्छे से Reels Editing करके अपलोड करें।
  6. रील्स में Song और Sound Effect का आवश्यकता अनुसार उपयोग करें।
  7. अपने वीडियो में कैप्शन यानि Subtitle Add करें।
  8. Reels में Watermarks नही होना चाहिए क्योंकि इससे लगेगा कि आप कही से डाउनलोड करके इंस्टाग्राम पर अपलोड किए हैं।

बताए गए पॉइंट्स अपनाने से पहले सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional Account में बदल लीजिए।

6. Story बनाए

नये यूजर्स तक अपना पोस्ट पहुंचाने के लिए Story का उपयोग कर सकते है इसके लिए आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता भी नही हैं। आप जो रील्स बनाते है उसी का Use स्टोरी के लिए कर सकते हैं। स्टोरी अपलोड करने के लिए प्लस के आइकनॉन पर क्लिक करके Upload कर सकते हैं।

7. इंस्टाग्राम पर Bio पूरा करें

इंस्टाग्राम पर जब कोई यूजर्स आपके प्रोफाइल पर Visit करता है तो उसे सबसे पहले आपके Bio देखना को मिलता है और अगर आपने अपना Strong Bio ही नही बनाए तो यूजर्स बिना आपको फॉलो किए वापस चला जाएगा।

इसलिए बायो अच्छी तरह से लिखा होना चाहिए जो आपके ब्रांड का संक्षिप्त विवरण हो। bio sectionमें अपना वेबसाइट और ईमेल आडी जरूर ऐड करें।

8. Daily Post करें

प्रतिदिन पोस्ट करने से लोगों के फ़ीड में दिखाई देने की संभावना अधिक हो जाती है इसलिए आपको डेली पोस्ट करना चाहिए। ज्यादा लाइक और फॉलोअर्स पाने के चक्कर में बहुत बार पोस्ट ना डाले क्योंकि इससे आपके follwers के लिए भारी हो सकता है। कंकेंट नियमित रूप से ही पोस्ट करें, आप चाहे तो प्रतिदिन 1-3 बार पोस्ट कर सकते हैं।

9. अपना अकाउंट को प्रमोट करें

यदि आपके अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स है तो वहां अपना इंस्टाग्राम प्रमोट कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर जब कोई नया पोस्ट करते है तो उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें।

इसके अलावा अगर आप कुछ पैसे खर्च कर सकते है तो विज्ञापन का सहारा ले सकते है इसके माध्यम आप जितना चाहे उतना फॉलोअर्स प्राप्त कर सकते है लेकिन इसके लिए पैसे इंवेस्ट करने की आवश्यकता हैं।

10. सही तरके से Captions इस्तेमाल करें

Captions ऐसे चीज है जो आपके content को काफी attractive बना सकते है और जितना अधिक कंकेंट आकर्षिक रहता है उतना ही ज्यादा पोस्ट पर लाइक मिलते हैं इसलिए caption को सही तरीके से इस्तेमाल करें। कैप्शन इस्तेमाल करने के तरीके कुछ इस प्रकार हो सकते है-

  • Creativity: इंस्टाग्राम रील्स कैप्शन को रोचक बनाने के लिए क्रिएटिविटी जरूरी हैं।
  • Related Hashtags: यदि आप पोस्ट को अधिक यूजर्स तक पहुंचाना चाहते है तो आपको रिलेटेड हैशटैग का उपयोग करना चाहिए।
  • Short and Catchy: लंबे Captions use करने के बजाय आपको छोटे और आकर्षक कैप्शन का इस्तेमाल करना हैं।
  • Emotional Connect: कैप्शन के माध्यम से लोगों के साथ इमोशनल संबंध बनाने का प्रयास करें।
  • Call-to-Action: अगर आप चाहते है लोग आपके कंकेंट देखकर कोई एक्शन ले तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Emoji Use करें: text के साथ emojis का इस्तेमाल कर सकते है, इमोजी लोगों का ध्यान आकर्षित करने में उपयोग रहेगा।

हालांकि कैप्शन में 2200 character तक limit उपलब्ध होती है लेकिन ये काफी हो जाता है, एक अच्छा कैप्शन 100-150 characters तक की होती हैं, इस बात का विषेश रूप से ध्यान रखें।

11. Giveaway Host करें

यदि आपका लक्ष्य फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने की है तो giveaway का आयोजन करके followers बढ़ा सकते हैं। giveaway में आप products, gift cards और cash प्रदान कर सकते हैं।

12. सही समय पर कंकेंट अपलोड करें

इंस्टाग्राम पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए सही समय पर पोस्ट अपलोड करना जरूरी होता है। अगर आप उस वक्त पोस्ट करते है जब आपके अधिक ऑडियंस ऑनलाइन होते है तो उस समय पोस्ट ज्यादा likes मिलते हैं।

सही समय निर्धारित करने के लिए कुछ टिप्स है जिसका पालन करके इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए सही समय निर्धारित कर सकते हैं। इंस्टाग्राम Followers के समय संबंधी डेटा एनालिसिस करने के विकल्प प्रदान करता है जिसके अध्ययन से आप अपने फॉलोअर्स की गतिविधि कितनी है और कितने समय तक ऑनलाइन करते है ये जान सकते हैं।

  • सोमवार: शाम 7 बजे और रात 10 बजे
  • मंगलवार: शाम 7, दोपहर 2 और रात 9 बजे
  • बुधवार: शाम 7 व 8 बजे, रात 11 बजे
  • गुरूवार: शाम 5 बजे और दिन के 9 बजे
  • शुक्रवार: शाम 5 व 8 बजे, दोपहर 1 बजे
  • शनिवार: सुबह 7 व 8 बजे, रात 11 बजे
  • रविवार: सुबर के 7 एवं 8 बजे, शाम 4 बजे

दिन में लोग इंस्टाग्राम कई बार चेक करते है जैसे-

  • सुबह: लोग सुबह उठकर मोबाइल चेक करते है, 9 से 11 बजे तक लोग अधिक एक्टिव रहते हैं।
  • दोपहर: लोग दोपहर 12 बजे के आस पास lunch break में एक्टिव होते हैं।
  • शाम: शाम 5 से 7 बजे लोग काम से घर आते है जिसके बाद इंस्टाग्राम चेक करते हैं।
  • रात: सोने से पहले 9 से 11 बजे लोग इंस्टग्राम पर ज्यादा एक्टिव होते हैं।

इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने का अन्य तरीका

इंस्टाग्राम पे लाइक बढ़ाने के कई तरीके हमने ऊपर बताए है लेकिन इसके अलावा भी कुछ महत्वपूर्ण स्टेप है जिसका पालन करके इंस्टा पोस्ट पर लाइक पा सकते हैं-

  1. आपको अपने इंस्टाग्राम कंकेंट को सभी सोशल मीडिया जैसे Facebook, X (Twitter), Telegram, WhatsApp पर शेयर करना चाहिए।
  2. इंस्टाग्राम पर मिलते झूलते लोगों को Tag करें, इसका आपको कई benefits देखने को मिल जाएगा।
  3. इंस्टा पर यदि आपको किसी दूसरे का कमेंट पसंद आता है तो उसे लाइक जरूर करें।
  4. आपके पोस्ट पे comment आता है तो उसका reply करने का प्रयास करें।
  5. जिन लोगों का कंकेंट आपको अच्छा लगता है उसे dm जरूर करें।
  6. WhatsApp statas और Facebook story के माध्यम से अपने कंकेंट को लोगों तक पहुंचाने के प्रयास करें।
  7. अपने ऑडियंस के साथ जुड़े, यदि कंकेंट पर कोई कमेंट करता है तो उसे लाइक जरूर दें।
  8. अगर आप इंस्टा पोस्ट पर रियल लाइक चाहते है तो followers buy ना करें।
  9. अगर हो सके तो कंकेंट में अपना चेहरा शामिल करें।
  10. कंकेंट को दिलचस्प और अद्भुत बनाने के लिए मीम्स का उपयोग जरूर करें।
  11. इंस्टाग्राम पर सिर्फ useful ही information शेयर करें।
  12. पोस्ट करते समय location जरूर tag करें, इससे अगर कोई उस लोकेशन को सर्च करेगा तो आपकी पोस्ट दिखेगी।

Instagram Par Like Badhane Wala Link

Super Followers UpDownload
Real followers & likesDownload
Fast followers & Real LikesDownload
Get follower like for InstaDownload
Real followers & Likes via tagDownload
Ins FollowersDownload
Like4LikeDownload
Fomaidfamoid,com/get-free-instagram-likes/

यहां ऐप का कुछ Link उपलब्ध है जिसके उपयोग से इंस्टाग्राम पर लाइक और फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

FAQs

इंस्टाग्राम पर कैसे लाइक बढ़ते हैं?

इंस्टा पर लाइक बढ़ने के कुछ महत्वपूर्ण तरीके,
1. आकर्षक और उच्च गुणवत्ता वाली कंकेंट
2. ट्रेंडिंग टॉपिक पर कंकेंट बनाए
3. आकर्षक कैप्शन लिखें
इस पोस्ट में लाइक बढ़ाने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया हैं जिसे पढ़कर लाइक बढ़ा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर Famous होने के लिए क्या करना चाहिए?

इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स और आपके पोस्ट पर लाइक आना चाहिए और पोस्ट पे कैसे लाइक बढ़ेगे इसके बारे में यहां बताया गया हैं।

महत्वपूर्ण लेख:-

अंत में: आज हमने इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए इसके बारे में बताए हैं उमीद है कि आपको यह article पसंद आया होगा यदि आपके लिए helpful रहा हो तो इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप यहां बताए गए स्टेप फॉलो करते है तो इंस्टाग्राम पर 10k लाइक बहुत जल्द प्राप्त कर सकते हैं।

यदि हमारे लिए आपका कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं, धन्यवाद! 😍

नमस्ते, मेरा नाम सुनील पासवान हैं और मैं फुल टाइम ब्लॉगिंग करता हूँ। मुझे अलग-अलग विषयों पर लेख लिखना पसंद है। हिंदी बंधन के माध्यम से आप सभी तक बेहतर जानकारी पहुंचाने को मैंने अपना जुनून बना लिया है! आशा करता हूँ आप अपना प्यार बनाये रखेंगे।

Leave a Comment