आस-पास कहाँ-कहाँ रेस्टोरेंट मौजूद हैं | 2024 में अपने आस पास के रेस्टोरेंट ऐसे देखें

5/5 - (1 vote)

यदि आप-आस पास कहाँ-कहाँ रेस्टोरेंट मौजूद हैं जानना चाहते है और उस रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए जाना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए होने वाला हैं। इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने आस पास के सबसे अच्छे रेस्टोरेंट तलाश कर सकते है और वहां तक कैसे पहुंच सकते हैं।

अगर आपको भूख लगी है और आप ऐसी जगह पर हैं जहां आपको अपने आस-पास के रेस्टोरेंट के बारे में नहीं पता है लेकिन आप रेस्टोरेंट जाना चाहते हैं तो यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जिन्हें आप आजमा सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि आस-पास कहां-कहां रेस्टोरेंट मौजूद हैं तो चलिए जानते हैं।

आस-पास कहाँ-कहाँ रेस्टोरेंट मौजूद हैं? – ऐसे देखें

अगर आपको नहीं पता कि आपके नजदीकी रेस्टोरेंट कहां है और वहां कैसे पहुंचा जाए तो आपके पास कई विकल्प हैं जिनके जरिए आप रेस्टोरेंट में जाकर अपना पसंदीदा खाना खा सकते हैं।

यहां हम आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसपास के रेस्टोरेंट ढूंढ सकते हैं, तो आइए जानते हैं वो स्टेप्स क्या हैं।

#1. इंटरनेट से पता करें आस पास कहाँ कहाँ रेस्टोरेंट मौजूद हैं

जब हम किसी दूसरी जगह जाते हैं या यात्रा करते हैं तो हमें उस जगह के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती, जिसके कारण रेस्टोरेंट या दूसरी जगह ढूंढना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा है तो आप आसानी से अपने नजदीकी रेस्टोरेंट ढूंढ सकते हैं।

1. रेस्टोरेंट ढूंढ़ने में Map का इस्तेमाल करें

गूगल मैप एक बहुत ही उपयोगी एप्लिकेशन है जिसका उपयोग दुनिया भर के लोग यात्रा और खोज के लिए करते हैं। यह टूल आपको किसी स्थान का पता लगाने, मार्ग ढूंढने, ट्रैफ़िक की स्थिति की जांच करने और यहां तक कि आस-पास की सुविधाओं की जांच करने तक सब कुछ जानने का सुविधा देता है।

  • Step 1
    अगर आप Map के माध्यम से Restaurants पता लगाना चाहते है तो सबसे पहले उसे Open करें,
  • Step 2
    इसके बाद Map के search box पर क्लिक कीजिए और restaurant टाइप करके सर्च करें।
  • Step 3
    सर्च करते ही आपके आस पास जितने भी Restaurant मौजूद होगा, उसके लिस्ट Map में दिखाई देंगे।
  • Step 4
    अब जिस भी रेस्टोरेंट के पास जाना चाहते है उस रेस्टोरेंट पर क्लिक कीजिए, रेस्टोरेंट तक जाने की रास्त वहां से जान सकते हैं।
  • Step 5
    जब आप किसी एक रेस्टोरेंट पर क्लिक करते है तो वहां आपको उस रेस्टोरेंट की फोटो और मोबाइल नंबर मिल जाएंगे। फोटो देखकर जान सकते है कि वह रेस्टोरेंट कैसा है और Contact Number के जरिए Restaurant से संपर्क भी कर सकते हैं।

2. Google पर सर्च करके Restaurant तक पहुंचे

  • Step 1
    सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में Google ओपन कीजिए।
  • Step 2
    अब सर्च बॉक्स में Restaurant near me टाइप करके सर्च करें।
  • Step 3
    उसके बाद आपके सामने रेस्टोरेंट के नाम देखने को मिल जाएंगे और इसके साथ ही उसका Map भी देखने को मिलेगा।
  • Step 4
    जिस भी रेस्टोरेंट पर जाना चाहते है उसके नाम पर क्लिक करे और आपको Map पर डायरेक्ट कर दिया जाएगा वहां रेस्टोरेंट तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
  • Step 5
    Map पर उस रेस्टोरेंट का फोटो और कांटेक्ट नंबर भी मिल जाएगा। अगर रेस्टोरेंट से बात करना चाहते है तो उस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

3. Google Assistan से आस-पास के रेस्टोरेंट ढूंढे

आपको अपने आस पास के रेस्टोरेंट ढूंढने में गूगल असिस्टेंट की मदद लेनी चाहिए, आइए जानते हैं कि यह आपकी कैसे मदद कर सकता है।

  • Step 1
    सबसे पहले गूगल असिस्टेंट ऑन करें, इसके लिए आप Ok Google कहे या फिर Home Key को होल्ड करें गूगल असिस्टेंट ऑन हो जाएगा।
  • Step 2
    अब आपको गूगल असिस्टेंट से “आस-पास कहाँ-कहाँ रेस्टोरेंट मौजूद हैं” कहना हैं।
  • Step 3
    इसके बाद आपके सामने सभी रेस्टोरेंट की लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
  • Step 4
    अब आप अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट पर Click करके जा सकते हैं।

#2. मोबाइल ऐप से पता करें आस पास के रेस्टोरेंट

मार्केट में बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध है जिसके माध्यम आप रेस्टोरेंट ढूंढ सकते हैं। दोस्तों हम बात कर रहे है Food Order करने वाले एप्लीकेशन की।

जिसमें Zomato, Swiggy, Uber Eats और Foodpanda शामिल हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि आप इन ऐप्स के जरिए सिर्फ खाना ऑर्डर कर सकते हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि आप इन ऐप्स के जरिए सिर्फ खाना ऑर्डर ही नहीं कर सकते, इसके अलावा आप अपने आस-पास के रेस्टोरेंट भी ढूंढ सकते हैं। नीचे हम आपको ज़ोमैटो के माध्यम से रेस्तरां खोजने के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

  • Step 1
    सबसे पहले अपने स्मोर्टफोन में Zomato App Download करें और Login कीजिए।
  • Step 2
    अब आपको Zomato में अपना Location सेट करना होगा, तो लॉकेशन सेट कर लीजिए।
  • Step 3
    उसके बाद आप Zomato द्वारा प्रोवाइड की गई Restaurant और Dish की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • Step 4
    अब आप किसी एक रेस्टोरेंट पर क्लिक कर सकते हैं, जिस भी रेस्टोरेंट को आपने सिलेक्ट किया है उसकी पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।
  • Step 5
    रेस्टोरेंट की जानकारी लेने के बाद Direction द्वारा उस Restaurant तक पहूंच सकते हैं।

यह भी पढ़े: आज कौन सा त्यौहार हैnewicon

#3. लोगों से पूछे आस पास के रेस्टोरेंट के बारे में

अगर आप कोई रेस्टोरेंट ढूंढना चाहते हैं तो वहां के लोगों से मदद मांग सकते हैं क्योंकि भारत हो या कोई और देश, ज्यादातर लोग अपने आसपास के इलाकों के बारे में जानते हैं।

इसलिए अगर आप किसी रेस्टोरेंट में जाना चाहते हैं तो वहां मौजूद लोगों से उस रेस्टोरेंट के बारे में पूछ सकते हैं। इसके अलावा आप जिस जगह पर हैं अगर आपका कोई दोस्त या परिवार वहां गया है तो उन्हें इसके बारे में जानकारी जरूर होगी इसलिए आप उनसे भी रेस्टोरेंट के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

आसपास के रेस्टोरेंट के मोबाइल नंबर

रेस्टोरेंट के मोबाइल नंबर लेने के लिए आपको गूगल अथवा Map ओपन करना होगा, इसके बाद Search बॉक्स में रेस्टोरेंट type करके सर्च करना हैं।

सर्च करते ही आपके सामने रेस्टोरेंट का नाम शो हो जाएगा, किसी एक पर क्लिक करें, उसके नीचे आपको मोबाइल नंबर मिलेगा, आप उस पर कॉल कर सकते हैं। वहां आपको मोबाइल नंबर अलावा रेस्टोरेंट के बारे में कई जानकारियां मिल जाएंगी।

FAQs

सबसे अच्छा कौन सा रेस्टोरेंट है?

यदि आप जानना चाहते है कि कौन सा रेस्टोरेंट सबसे अच्छा है तो यह आप उसके Review से जान सकते हैं। जब आप Map पर रेस्टोरेंट लिखकर सर्च करते है तो Retaurant के साथ उसके Review भी दिखाए जाते है, जिससे आपको पता चल जाएगा है कि कौन सा रेस्टोरेंट सबसे अच्छा हैं।

आस-पास के रेस्टोरेंट बताओ गूगल?

गूगल से कहकर आस-पास के रेस्टोरेंट जानना चाहते है तो गूगल असिस्टेंट ओपन करें इसके बाद गूगल से सवाल करें कि आस पास कहाँ रेस्टोरेंट है, इतना कहते ही गूगल आपको रेस्टोरेंट की लिस्ट बता देगा।

आस-पास कोई मेक्सिकन रेस्टोरेंट है क्या?

मेक्सिकन रेस्टोरेंट ढूंढने के लिए Map का इस्तेमाल कर सकते हैं, गूगल Map ओपन करें इसके बाद Mexican Restaurant सर्च करें। जिसके बाद आपके सामने मेक्सिकन रेस्टोरेंट की सूची आ जाएगा।

निष्कर्ष:

उमीद है यह लेख आस पास कहाँ कहाँ रेस्टोरेंट मौजूद हैं आपको पसंद आया होगा, अगर आपके लिए यह लेख उपयोगी साबित हुई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं।

यहां बताए गए तरीकों के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से अपने आस-पास के रेस्टोरेंट पता कर सकते है साथ ही वहां तक जा भी सकते हैं। अगर Restaurants Near By Me in Hindi में किसी प्रकार का सुधार चाहते है अथाव हमारे द्वारा अन्य विषय पर जानकारी चाहते है तो Comment Box में बता सकते हैं, धन्यवाद।

नमस्ते, मेरा नाम सुनील पासवान हैं और मैं फुल टाइम ब्लॉगिंग करता हूँ। मुझे अलग-अलग विषयों पर लेख लिखना पसंद है। हिंदी बंधन के माध्यम से आप सभी तक बेहतर जानकारी पहुंचाने को मैंने अपना जुनून बना लिया है! आशा करता हूँ आप अपना प्यार बनाये रखेंगे।

Leave a Comment