लिली फूल के सुगंध के कारण लोग इस फूल के ओर आकर्षित होते हैं। इस फूल को अपने घर या बगीचे में लगाना बहुत आसान हैं।
लिली के पौधे लगाने के लिए आप इसके बीज का भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन बेहतर होगा कि आप इसके बल्ब के द्वारा पौधे लगाएं, ऑनलाइन इसे खरीद सकते हैं।
मिट्टी तैयार करने के लिए बगीचे की समान्य मिट्टी और गोबर को एक साथ मिक्स कर सकते हैं। मिट्टी को गमला में डाले, ध्यान रहे गमला के निचे एक छेद होना जरूरी हैं।
आप चाहे तो प्लास्टिक के गमला का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। गमला में मिट्टी देने के बाद लिली फूल के बल्ब को 3 से 5 का समूह बनाकर लगा दें।
अब आपको पौधे को अच्छी तरह से ध्यान रखना है, पौधे में पानी जरूरत के हिसाब से देना होगा, ना तो पानी अधिक दें और ना कम
लिली फूल के पौधा लगाने का सबसे अच्छा समय पतझड़ श्रतु होते है, आप इस समय में पौधा लगा सकते हैं। लिली फूल को हिंदी में कुमुदनी का फूल कहते हैं।
लिली फूल के 100 प्रजाति पाई जाति है और प्रजाति के अनुसार इसके रंग भी अलग अलग होते हैं, लेकिन समान्य लिली फूल के प्राजित का रंग सफेद, लाल, पीले नारंगी होते हैं।
लिली पौधे का जीवन काल 5 वर्ष होते है लेकिन अच्छे से देखभाल करने पर 5 वर्ष से अधिक भी हो सकती हैं। आप इसी तरह लिली फूल के पौधे लगा सकते हैं।
लिली फूल के ऊपर हमने पहले ही एक आर्टिकल लिख कर पब्लिश कर चूके है, अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर जा सकते हैं।