Jasmine Flower: चमेली के सुंदर फूल लगाकर अपने घर की शोभा बढ़ाएं। चमेली फूल के पौधे लगाने की पूरी विधि यहां उपलब्ध हैं।

चमेली एक फूल का नाम है जिसका उपयोग लोग अपने घरों, ऑफिस व बगीचे की शोभा बढ़ाने के लिए लगाते हैं, चेमली के कई फायदे भी होते है।

चमेली इस फूल का समान्य नाम है इसका वैज्ञानिक नाम Jasminum officinale हैं और इसे संस्कृत में जातीपुष्पम्, नवमल्लिका कहते हैं।

आमतौर पर भारत में चमेली फूल के रंग सफेद और गुलाबी होते है मगर इसकी प्रजाति के अनुसार फूल का रंग विभिन्न हो सकता हैं।

चमेली का फूल Oleaceae प्रजाति की है इसका जीवन काल 15 से 20 तक का होता हैं लेकिन ये पौधे की देखभाल पर निर्भर करता हैं।

यदि आप चमेली का पौधा कमल द्वारा लगाना चाहते है तो चार से पांच पंत्तियां वाली कमल का चुनाव करें, चाकू या बल्ड जिस भी चीज से कमल काटे उसे अच्छे से सैनिटाइज करलें।

आपको कमल को गोल नही काटना है, इसे 45 डिग्री के कोण पर काटना होगा, इसके बाद रूटिंग हार्मोंन पाउडर में घोलकर पांच मिनट के लिए डूबाकर रखना होगा।

मिट्टी तैयार करने के लिए 30% बगीचे की समान्य मिट्टी, 50% रेत और 20% पुरानी गोबर की खाद को अच्छे से मिलाकर गमला में रख देना है।

इसके बाद कटिंग को तीन से चार इंच एक एक करके लगा दें, और गमला में  स्प्रे के उपयोग से पानी देना होगा।

अगर आपके चमेली फूल के पौधे में फूल नही खिलते है तो आपको कुछ महत्वपूर्ण कदम लेना होगा, हमने Jasmine Flower के ऊपर एक आर्टिकल लिखकर पब्लिश कर चूके है आप वेबसाइट पर जाकर उसे पढ़ सकते हैं।