Gold में निवेश करने का सही समय कब है और इसमें निवेश कैसे करें

चलिए जानते है कि भारत में बढ़ते Gold Price के बीच इसमें निवेश करने का सही समय क्या हैं।

लोग गोल्ड को भविष्य के लिए खरीदकर रखना चाहते है, इसका इतिहास भी सकारात्मक रहा है, आम लोग से लकर राजसी वर्ग तक इसका मूल समझते हैं।

वैसे तो गोल्ड में निवेश करना एक सरल कार्य है लेकिन अगर ऐसा समय पर इसमे निवेश कर दिया जाए तो इससे नुकसान भी हो सकता हैं।

सोना में निवेश करने का पांच मुख्य तरीका है इससे आप आसानी से गोल्ड में निवेश कर सकते हैं।

1. गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) 2. गोल्ड म्यूचुअल फंड 3. सॉवरेन गोल्ड बांड 4. डिजिटल सोना 5. भौतिक सोना (Physical Gold)

गोल्ड में निवेश करने का सही सयय आपको खुद से निर्धारित करना होगा, हम आपको सही समय निर्धारित करने के लिए कुछ टिप्स दे सकते है।

बाजार के अवसरों के अनुसार, गोल्ड में होने वाले बदलाव के कारण अधिकतर आर्थिक स्थितियों और अवसरों के आधार पर होते हैं।

गोल्ड में लंबे सयम के लिए निवेश के साथ जाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है, अगर आप गोल्ड में निवेश करने का सोच रहे है तो लंबे समय के लिए करें।

गोल्ड में निवेश करने से पहले आपके लिए बाजार के समय को समझना काफी महत्वपूर्ण हैं और इसके लिए आपको Analysis, Technical Analysis or Logical Reasoning

Gold निवेश करने के लिए आप कई ऐप का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन आप जिस भी ऐप का यूज करते है उसके बारे में यह पता करके कि क्या कही वो Fake तो नही है।

Note : Gold में निवेश करने से पहले आपको अच्छी तरह से Reserch करना होगा और अगर आपको निवेश का ज्ञान नही है तो पहले सीखले वरना आपको भारी नुकसान हो सकता हैं।