पैन्सी फूल: अपने बगीचे को रंगीन बनाने का एक सुंदर विकल्प। आज हम आपको पैन्सी फूल के बारे में जानकारी देंगे।

पैन्सी एक खूबसूरत फूल के नाम है जिसकी खूबसूरती के चलते यह पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। पैन्सी फूल को लोग अपने घरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाते हैं।

पैन्सी फूल का यह इस फूल का एक समान्य नाम है जबकि फूल का वैज्ञानिक नाम Viola tricolor var. hortensis हैं और ऊंचाई 15 से 30 सेंटीमीटर तक होती हैं।

फूल का रंग सफेद, नीले, बैंगनी और लाल आदि होते है इसकी प्रजातिया 500 जायी जाती हैं जबकि इसमे 3 से 5 पंखुड़ियां होती हैं। यह फूल वसंत ऋतु की शुरूआत में सबसे अधिक खिलते हैं।

फूल के पौधे लगाने की बात करे तो इस लगाने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का सीजन माना जाता है इसे लगाने के लिए यह उपयुक्त समय होता हैं।

फूल लगाने के लिए एक गमला चाहिए जिसका आकार लगभग 10 से 12 इंच का होना चाहिए और गमला के निचे एक छेद करें ताकि निचे से पानी निकल सके।

गमला के बाद उपजाऊ मिट्टी चाहिए इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है या फिर 60% समान्य मिट्टी, 20% गोबर की पुरानी खाद और 20 वर्मीकम्पोस्ट  के साथ खुद से भी तैयार कर सकते हैं।

मिट्टी तैयार होने के बाद उस गमला में डाले और अब पैन्सी फूल के बीज को 2 से 4 इंच की दूरी पर लगाए साथ ही मिट्टी के अंदर बीज केवल 2 इंच ही रखे अब ऊपर से मिट्टी ढक दे और स्प्रे कैन से पानी दें।

अब आपको 10 से 15 दिनों तक का इंतजार करना होगा परंतु इन दिनों इसे अच्छे से देखभाल करना होगा, पौधे निकलने तक उसे अधिक धूप वाले स्थान पर ना रखें।

ध्यान दें- हमने पैन्सी फूल के बारे में एक अलग से आर्टिकल लिख रखा है जिसमें पैन्सी फूल से जुड़ी पूरी जानकारी दी है जिसका लिंक निचे दिया गया हैं।