गुलाब का लगाने से बनी रहेगी सदैव मां लक्ष्मी की विशेष कृपा

गुलाब के फूल से ना केव मन को शांति मिलती हैं बल्कि यह तनाव से भी मुक्त करता हैं।

यही मान्यता है कि गुलाब के फूल से मां लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक समास्यों से भी मुक्ति मिलती हैं।

ज्योतिषीय उपाय के साथ इसे आजमाया जाए तो कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं।

गुलाब के फूल के माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी विशेष कृपा बनी रहती हैं।

गुलाब एक बहुबर्षीय पौधा होता हैं जिसका आकर झाड़ीदार होता हैं। गुलाब के फूल में बहुत काटे होते हैं।

गुलाब का रंग आमतौर लाल रंग के अधिक पाया जाता हैं लेकिन इसके अलावा भी गुलाब के रंग होते हैं जैसे

गुलाबी, पीला एवं काला इत्यादि होता हैं। पौधे की ऊंचाई लगभग 5 से 6 मीटर तक होता हैं।

हनुमानजी को भी प्रसन्न करने के लिए गुलाब फूल का प्रयोग किया जाता हैं क्योकि यह भी हनुमान जी को भी बहुत प्रिय हैं।

हनुमानजी को भी प्रसन्न करने के लिए गुलाब फूल का प्रयोग किया जाता हैं क्योकि यह भी हनुमान जी को भी बहुत प्रिय हैं।

गुलाब के फूल उगाने के लिए एक देशी गुलाब के पौधे से पेन्सिल की मोटाई के बराबर लगभग 5 -6 कटिंग करना हैं,

लम्बाई 6 से 7 इंच रखे, अब मिट्टी तैयार करके, एक गमले में मिट्टी के अंदर रोपन करदें। मिट्टी में दो इंच के गहराई तक लगा सकते हैं।